a love letter in Hindi for girlfriend propose | first time propose love letter in Hindi | love letter Hindi
L ,O , V , E का मतलब उसी से समझते हैं
जिनसे हमें प्यार होता हैं
धड़कने भी उसी को समझती हैं
जिसके दिल की गुलामीयत करना चाहती हैं
डिअर,
दिल की सहजादी
गुस्ताखी माफ करना , मैंने प्यार करने की हिमांकत की हैं | इसकी वजह सिर्फ तुम हो | मैंने प्यार करना सीखा हैं तो तुम से ही | मुझे तो प्यार का L , O , V , E का मतलब पता नहीं था | लेकिन ज़ब तुम्हारी कमी मुझे सताती हैं तो मुझे आपकी कमी बहुत रुलाती हैं | और तब जा के मुझे प्यार का एहसास हुआ |
इसी एहसास को बताने के लिए मैंने कुछ पंक्तियों का सहारा लिया हैं जो आपके खिदमत में लिखी गयी हैं ,
जुड़े जो तेरे दिल से
तो ख्वाब एक से लगने लगें
करीब जो हुए हम तुम
तो ख्वाहिशे पूरी होने लगी
कैसे जुड़ गये हम और तुम
बेंइनतहा दिल में मोहब्बत भर गये
कबूल हुए हो तुम मुझको
इश्क़ की पहली कदम रखें हैं
पहले कदम डगमगाये थे जरूर
सँभालने के लिए मिले हो तुम
जुड़े जो तेरे दिल से
तो ख्वाब एक से लगने लगें
करीब जो हुए हम तुम
तो ख्वाहिशे पूरी होने लगी
तेरे हाथ की लकीरें
मेरे दिल से जुड़ गयी
कैसा फरमान
तूने मुझको हैं भेजा
जुड़े जो तेरे दिल से
तो ख्वाब एक से लगने लगें
करीब जो हुए हम तुम
तो ख्वाहिशे पूरी होने लगी
रोक ले तू मुझे
तेरी पनाह में आ रहा हूं
तेरे सायें में जीने की चाहत बढ़ी हैं
तुझ को पा के ये तड़प मिटेंगी
जुड़े जो तेरे दिल से
तो ख्वाब एक से लगने लगें
करीब जो हुए हम तुम
तो ख्वाहिशे पूरी होने लगी
यह कविता पढ़ के तुम्हें मेरी भावनाओं के बारे में मालूम चल गया हैं कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं |
मैंने एक ख्वाब सजा के रखा हैं जिसमें मैं तुम्हारा जिंदगी भर साथ देते हुए दिखता हूं | तुम्हारी केयर करता हूं तुम्हारी खुशियों के बारे में सोचता हूं | तुम्हारी आँखों में आंसू ना आने देना | सिर्फ यहीं वादा हैं |
ज़ब धूप आयेंगी तो मैं छाया बन के आऊंगा
ज़ब बारिशें आयेंगी तो मैं छाता बन के आऊंगा
ज़ब मुसीबतें आयेंगी तो मैं सोलुशन बन के आऊंगा
ज़ब रोना आयेगा तो मैं ख़ुशी बन के आऊंगा
बस इतनी सी ख्वाहिशों में साथ देना | ये मेरा प्यार कह रहा हैं | ज़ब हम तुमको नहीं देख पाते , ज़ब हमें तुम्हारी याद सताती रहती हैं तो मुझे क्या महसूस होता हैं | उसको शेयर कर रहा हूं जो मेरी वास्तविक लव हैं |
सांस लेना छोड़ देंगे
हम किसी से प्यार नहीं करेंगे
मेरी नजरें सिर्फ तुम्हारे सामने झुकेंगी
सांस लेना छोड़ देंगे
हम किसी से प्यार नहीं करेंगे
बेपनाह हो गए हैं , हम तेरे बगैर
सांस लेना छोड़ देंग
हम किसी से प्यार नहीं करेंगे
तेरी हर धड़कन पर मेरा नाम हैं
मेरी हर धड़कन पर तेरा नाम हैं
सांसे भी साथ छोड़ देती हैं
ज़ब तुम्हें हम देखते
किस दरिया में मैं बैठा दिया , तूने हमको
निकल जाऊ बस चाहिये साथ तुम्हारा
सांस लेना छोड़ देंगे
हम किसी से प्यार नहीं करेंगे
मैं प्यार भी करता हूं , तुम्हें मिस भी करता हूं |
मिस करू या प्यार करू
ज़ब जिंदगी पड़ जाती हैं तो उसे वीरान कहते हैं
जो प्यार किसी और से ना हो
उसे सच्चा प्यार कहते हैं |
मेरी लाइफ में होने के लिए थैंक्स
ना होने के लिए भी थैंक्स
प्यार ना करने के लिए थैंक्स
तड़पाने के लिए भी थैंक्स
प्यार मुझे हैं तो निभाउंगा भी मैं
सिर्फ साथ चाहिए उम्र गुजारने के लिए
I love you & I miss you
name ...............